प्राचीन समय में अमित्रजित नाम का एक राजा था। वह प्रजा पालक था। उसके राज्य में कोई दुखी नहीं था। पूरे राज्य मे एकदशी का व्रत किया जाता था, जो व्रत नहीं करता था उसे दंड दिया जाता था। एक बार नारद मुनि राजा से मिलने आए। उन्होंने राजा से कहा कि माता विद्याधर की कन्या मलयगंधिनी को कंकाल केतु नामक दानव पाताल में चंपावती नगर में ले गया है। नारद ने कहा कि राजन तुम जाओ ओर कन्या को बचाओ। कंकाल केतु का नाश उसके त्रिशुल से होगा। तुम उससे युद्ध करो ओर वध कर कन्या के साथ पूरे विश्व का कल्याण करो। नारद की आज्ञा मानकर राजा चंपावती गया। राजा को कन्या ने देखा ओर उसे शस्त्रागार में छिपने के लिए कहा। इस बीच वहां दैत्य पहुंच गया, कन्या से कहा कि कल तुम्हारा विवाह होगा। यह कहकर वह सो गया।
राजा ने दैत्य को जगाकर उससे युद्ध किया ओर वध कर दिया। राजा और रानी दोनों अंवतिका नगरी में आकर शिव का पूजन करने लगे। रानी ने अभीष्ट तृतीया का व्रत कर पार्वती को प्रसन्न किया ओर शिव के अंश वाले पुत्र का वरदान प्राप्त किया। रानी ने पुत्र को जन्म दिया तो मंत्री ने कहा कि रानी यदि तुम राजा को चाहती हो तो इस पुत्र का त्याग कर दो। पुत्र अभुक्त मूल में पैदा हुआ है जो सर्वत्र नाश करेगा। रानी ने मंत्री के कहने पर पुत्र का त्याग कर दिया ओर पुत्र को विकटा देवी के मंदिर में रख आई। उसी समय वहां से योगिनियां आकाश मार्ग से गमन कर रही थी वे उसे अपने साथ लेकर आ गई। 16 वर्ष की आयु में राजकुमार अंवतिका नगरी में आया और शिव की तपस्या करने लगा। शिव प्रसन्न होकर शिवलिंग से ज्योतिरूप में प्रकट हुए ओर राजकुमार ने शिव से भवरूपी संसार से दूर करने का वरदान मांगा।
वीर बालक के पूजन के कारण शिवलिंग वीरेश्वर के नाम से विख्यात हुआ। इसके पश्चात राजकुमार ने संपूर्ण पृथ्वी पर साम्राज्य किया ओर अंतकाल में परमगति को प्राप्त हुआ। मान्यता है कि जो भी मनुष्य शिवलिंग के दर्शन कर पूजन करेगा उसके होम,दान,जप सब अक्षय होगे ओर अंत काल में परम पद को प्राप्त करेगा।

84 महादेव : श्री वीरेश्वर महादेव(46)
External Links
- Kumbh Mela 2028 Ujjain
- Know Ujjain and its Culture
- Mahakal and Bhasmarti
- How to book bhasmarti tickets
- Temples of Ujjain
- Omkareshwar Darshan