स्थान: पटनी बाजार, उज्जैन
धन, भक्ति और सेवा का प्रतीक – प्रतिहारेश्वर महादेव

📜 श्लोक:
“प्रतिहारेश्वरं देवं विंशतिं संप्रकीर्तितम्।
पूजनाद् धनसंपत्तिर्लभ्यते नात्र संशयः॥”

📖 श्लोक का अर्थ:
जो भी भक्त प्रतिहारेश्वर महादेव की सच्ची भक्ति से पूजा करता है,
उसे धन, वैभव और सिद्धि प्राप्त होती है — इसमें कोई संशय नहीं।


📚 पौराणिक कथा: जब नंदी को मिला शिव से वरदान

महादेव और उमा का विवाह सम्पन्न होने के पश्चात, वे सैकड़ों वर्षों तक अपने रनिवास (दिव्य निवास) में आनंदपूर्वक रहे। इस लम्बे विराम को देख देवताओं को चिंता हुई कि —

“यदि महादेव को पुत्र हुआ तो वह तेजस्वी बालक
त्रिलोक के लिए संकट बन सकता है।”

तब देवगुरु बृहस्पति ने उन्हें उपाय बताया:

“आप सभी मंदिराचल पर्वत पर जाएं और महादेव से निवेदन करें।”

जब सभी देवता मंदिराचल पहुंचे, तो द्वारपाल नंदी ने उन्हें भीतर जाने से रोका।

🔥 देवताओं की युक्ति और नंदी का दंड

तब इंद्रदेव ने अग्निदेव से कहा कि वे हंस रूप धारण कर नंदी की नजर से बचकर महादेव तक पहुँचें।
अग्नि ने वैसा ही किया और महादेव के कान में देवताओं का संदेश पहुँचाया।

महादेव बाहर आए और देवताओं की बात सुनकर उन्हें पुत्र न होने का वचन दिया।
किन्तु उन्होंने नंदी की लापरवाही पर उसे दंड स्वरूप पृथ्वी पर भेज दिया।

नंदी पृथ्वी पर आकर विलाप करने लगे। देवताओं ने उन्हें सलाह दी कि वे महाकाल वन जाकर शिवलिंग की पूजा करें।


🛕 नंदी की भक्ति और वरदान

नंदी ने महाकाल वन में एक दिव्य लिंग की निष्ठा से पूजा की।
तब उस शिवलिंग से दिव्य वाणी आई:

हे नंदी! तुमने महाभक्ति से मेरी आराधना की है।
अतः यह लिंग अब तुम्हारे नाम पर ‘प्रतिहारेश्वर’ के नाम से जाना जाएगा।

इस प्रकार उस स्थान को प्रतिहारेश्वर महादेव के नाम से प्रसिद्धि प्राप्त हुई।


🙏 दर्शन लाभ (Benefits of Darshan)

  • धन और वैभव की प्राप्ति
  • सेवा, भक्ति और निष्ठा का पुरस्कार
  • नंदीगण की कृपा से मनोवांछित फल
  • विशेष लाभ श्रावण मास, अष्टमी, चतुर्दशी, और सोमवार को

📍 मंदिर की स्थिति

श्री प्रतिहारेश्वर महादेव मंदिर
पटनी बाजार, उज्जैन
नागचण्डेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थित

84 महादेव : श्री प्रतिहारेश्वर महादेव(20)
84 महादेव : श्री प्रतिहारेश्वर महादेव(20)

External Links